करवा चौथ पर साड़ी पहनने का मन नहीं है तो आप करिश्मा कपूर की तरह शॉर्ट कुर्ते को लहंगे के साथ पहन सकते हैं.
इस खास दिन पर आप साड़ी के बजाए ऐशवर्या राय बच्चन की तरह प्लाजो के साथ शॉर्ट कुर्ता पहन सकते हैं.
आप इस करवा चौथ पर रेड कलर का जॉर्जेट फैब्रिक में फ्लोरल लहंगे को एंब्रॉयडरी वाले ब्लाउज के साथ ट्राई कर सकते हैं.
चित्रांगदा सिंह का यह खूबसूरत अनारकली सूट करवा चौथ के लिए एक दम परफेक्ट है.
करवा चौथ पर आप लहंगा साड़ी भी ट्राई कर सकते हैं, साथ में कंट्रास्ट में ब्लाउज बनवा सकते हैं.
इस दिन आपको सिंपल लुक चाहिए तो आप माधुरी दीक्षित की तरह स्ट्रेट सूट को प्लाजो के साथ पहन सकते हैं.
कुछ हटके पहनना चाहते हैं तो आप माधुरी की तरह एंब्रॉयडरी वाली ऐसी जैकेट के साथ प्लाजो पहन सकते हैं.
हिना खान का ये लुक सिंपल और एलीगेंट है. इस दिन आप फ्रॉक सूट को चुडीदार के साथ पहन सकते हैं.
सोनम कपूर का यह बेहद खूबसूरत लॉन्ग सूट आप ट्राई कर सकते हैं, फुल स्लीव वाला यह सूट करवा चौथ पर बेहद जचेगा.
करवा चौथ पर सबसे अलग दिखना चाहते हैं तो आप क्रॉप टॉप को प्लाजो और श्रृग के साथ ट्राई कर सकते हैं.