Karva Chauth Non-Saree: करवा चौथ पर साड़ी के अलावा 10 ऑप्शन

By Editorji News Desk
Published on | Oct 26, 2023

शॉर्ट कुर्ता लहंगा

करवा चौथ पर साड़ी पहनने का मन नहीं है तो आप करिश्मा कपूर की तरह शॉर्ट कुर्ते को लहंगे के साथ पहन सकते हैं.

Image Credit: Instagram

शॉर्ट कुर्ता प्लाजो

इस खास दिन पर आप साड़ी के बजाए ऐशवर्या राय बच्चन की तरह प्लाजो के साथ शॉर्ट कुर्ता पहन सकते हैं.

Image Credit: Instagram

फ्लोरल लहंगा

आप इस करवा चौथ पर रेड कलर का जॉर्जेट फैब्रिक में फ्लोरल लहंगे को एंब्रॉयडरी वाले ब्लाउज के साथ ट्राई कर सकते हैं.

Image Credit: Instagram

अनारकली सूट

चित्रांगदा सिंह का यह खूबसूरत अनारकली सूट करवा चौथ के लिए एक दम परफेक्ट है.

Image Credit: Instagram

लहंगा साड़ी

करवा चौथ पर आप लहंगा साड़ी भी ट्राई कर सकते हैं, साथ में कंट्रास्ट में ब्लाउज बनवा सकते हैं.

Image Credit: Instagram

स्ट्रेट सूट

इस दिन आपको सिंपल लुक चाहिए तो आप माधुरी दीक्षित की तरह स्ट्रेट सूट को प्लाजो के साथ पहन सकते हैं.

Image Credit: Instagram

जैकेट प्लाजो

कुछ हटके पहनना चाहते हैं तो आप माधुरी की तरह एंब्रॉयडरी वाली ऐसी जैकेट के साथ प्लाजो पहन सकते हैं.

Image Credit: Instagram

फ्रॉक सूट

हिना खान का ये लुक सिंपल और एलीगेंट है. इस दिन आप फ्रॉक सूट को चुडीदार के साथ पहन सकते हैं.

Image Credit: Instagram

लॉन्ग सूट

सोनम कपूर का यह बेहद खूबसूरत लॉन्ग सूट आप ट्राई कर सकते हैं, फुल स्लीव वाला यह सूट करवा चौथ पर बेहद जचेगा.

Image Credit: Instagram

थ्री पीस सेट

करवा चौथ पर सबसे अलग दिखना चाहते हैं तो आप क्रॉप टॉप को प्लाजो और श्रृग के साथ ट्राई कर सकते हैं.

Image Credit: Instagram