Laddoo Gopal: ऐसे करें लड्डू गोपाल की सेवा, बनी रहेगी कृष्ण की कृपा

Laddoo Gopal: ऐसे करें लड्डू गोपाल की सेवा, बनी रहेगी कृष्ण की कृपा

By Editorji News Desk
Published on | Jan 03, 2024
लड्डू गोपाल की ऐसे करें सेवा

लड्डू गोपाल की ऐसे करें सेवा

भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की सेवा करने के लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है. जानिये यहां.

घर में ना छोड़ें अकेला

घर में ना छोड़ें अकेला

लड्डू गोपाल जी की सेवा एक बच्चे की तरह ही की जाती है. छोटे बच्चों की तरह ही बाल गोपाल को भी घर में अकेला नहीं छोड़ना चाहिए.

डर सकते हैं लड्डू गोपाल

डर सकते हैं लड्डू गोपाल

मान्यता है कि अकेले घर में जैसे छोटे बच्चे को डर लग सकता है वैसे ही लड्डू गोपाल को भी डर लग सकता है. इसीलिए घर से बाहर जाएं तो उन्हें साथ ले जाएं.

शंख से कराएं स्नान

शंख से कराएं स्नान

लड्डू गोपाल को प्रतिदिन शंख में जल भरकर स्नान कराएं. स्नान कराने के बाद उन्हें हमेशा साफ-सुथरे वस्त्र पहनाएं.

शंख में लक्ष्मी का वास

शंख में लक्ष्मी का वास

शंख में लक्ष्मी जी का वास माना गया है. ऐसे में शंख से स्नान करने के बाद उस जल को तुलसी के पौधे में डाल देना चाहिए

लड्डू गोपाल का करें शृंगार

लड्डू गोपाल का करें शृंगार

माना जाता है कि लड्डू गोपाल जी को शृंगार करना बहुत पसंद है. उन्हें चंदन का टीका लगाएं और गहने और मोर मुकुट जरूर पहनाएं.

लड्डू गोपाल को भोग लगाएं

लड्डू गोपाल को भोग लगाएं

लड्डू गोपाल जी को दिन में चार बार भोग लगाएं. लड्डू गोपाल का भोग बिलकुल सात्विक भोजन का रखें.