Monsoon Makeup Tips: बारिश में मेकअप खराब होने से बचाएंगी ये 8 टिप्स

By Editorji News Desk
Published on | Jun 28, 2024

बारिश में मेकअप

बारिश के मौसम में मेकअप को लंबे समय तक चलाना मुश्किल काम हो सकता है. आइये जानते हैं कुछ ऐसी टिप्स जिनसे मेकअप लंबे समय तक टिका रह सकता है.

वॉटरप्रूफ मेकअप

बारिश के मौसम में वॉटरप्रूफ मेकअप का इस्तेमाल करें. वॉटरप्रूफ मास्कारा, आईलाइनर, और फाउंडेशन आपको मेकअप को खराब होने से बचाएंगे.

प्राइमर

मेकअप से पहले मेकअप प्राइमर का इस्तेमाल करें, इससे मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है.

मैट मेकअप

बारिश के मौसम में, मैट फिनिश का फाउंडेशन और लिपस्टिक लगाएं. इससे लंबे समय तक ताजगी बनी रहती है.

ट्रांसलूसेंट पाउडर

ट्रांसलूसेंट पाउडर का इस्तेमाल मेकअप को स्टेबल बनाए रखता है. यह मेकअप को भीगने से बचाता है और चेहरे को मैट लुक देता है.

लिप बाम

बारिश के मौसम में लिपस्टिक की जगह पर लिप बाम का इस्तेमाल करें.

मेकअप हल्का करें

बारिश के मौसम में चेहरे का मेकअप हल्का रखें. कम फाउंडेशन और पाउडर का इस्तेमाल करें.

मेकअप फिक्सर

मेकअप फिक्सर स्प्रे का इस्तेमाल करें , इससे मेकअप जल्दी खराब नहीं होगा.

टच-अप करें

बारिश में टच-अप करने के लिए ब्लॉटिंग पेपर और कॉम्पैक्ट पाउडर अपने साथ रखें.

DOWNLOAD