Monsoon Pet Care: मॉनसून में 7 टिप्स से अपने पेट्स का रखें खास ख्याल

By Editorji News Desk
Published on | Jun 29, 2024

बारिश में पेट्स का ख्याल

बारिश का मौसम पेट्स के लिए काफी चैलेंजिग हो जाता है, ऐसे में अपने पेट्स का खास ख्याल रखने के लिए आप कुछ टिप्स अपना सकते हैं.

घर के अंदर रखें

मॉनसून में अपने पालतू जानवरों को जितना हो सके घर के अंदर रखें, ताकि वे गीले और गंदे न हों.

सूखा बिस्तर

उनके सोने की जगह को सूखा और साफ रखें. समय समय पर से बिस्तर बदलें और उसे धूप में सुखाएं.

पैर और फर साफ करें

बाहर से आने के बाद उनके पैर और फर को अच्छी तरह से साफ करें और सुखाएं. गीले पैर और फर से इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है.

फंगल इन्फेक्शन

मॉनसून में फंगल इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. अपने पेट के फर और स्किन की जांच करते रहें.

वेट से सलाह लें

अगर कोई लक्षण दिखें, जैसे खुजली, लाल धब्बे या बाल झड़ना, तो तुरंत जानवरों के डॉक्टप से मिलें.

इनडोर एक्टिविटीज

अगर बाहर बारिश हो रही है, तो उनके लिए घर के अंदर खेल और एक्सरसाइज करने की अरेंजमेंट करें.

छोटी वॉक

जब बारिश रुक जाए, तब छोटी वॉक पर ले जाएं ताकि उन्हें बाहर की ताजगी मिल सके.

DOWNLOAD