Monsoon Travel Snacks: मॉनसून में ट्रैवल करें तो ये हेल्दी स्नैक खाएं

By Editorji News Desk
Published on | Jun 28, 2024

हेल्दी स्नैक्स ऑप्शन

बारिश के मौसम में ट्रैवल कर रहे हैं तो बाहर से लेकर स्नैक्स खाने की बजाए आप घर से ही हेल्दी स्नैक्स लेकर जा सकते हैं.

मखाना

मखाना एक बेहतरीन स्नैक है जिसे रोस्ट करके ट्रिप पर खाया जा सकता है. यह हल्का और पौष्टिक होता है और लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है.

होममेड ग्रेनोला बार्स

ओट्स, नट्स, और हनी से बने ग्रेनोला बार्स एनर्जी का अच्छा सोर्स होते हैं और इन्हें आसानी से घर पर बनाया जा सकता है.

भुना हुआ चना

यह प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होता है और एक अच्छा स्नैक ऑप्शन है जो आसानी से मिल जाता है.

पॉपकॉर्न

पॉपकॉर्न हल्का और हेल्दी स्नैक है, बशर्ते इसमें कम तेल और नमक हो. आप इसे घर पर बना सकते हैं और ट्रिप के लिए पैक कर सकते हैं.

सत्तू के लड्डू

सत्तू से बने लड्डू एनर्जी का अच्छा सोर्स होते हैं और इन्हें लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है.

होममेड सैंडविच

मल्टीग्रेन ब्रेड, ताजे सब्जियां, और लो-फैट स्प्रेड के साथ बना सैंडविच आप अपनी रोड ट्रिप पर ले जा सकते हैं.

पोहा

पोहा हल्का और हेल्दी होता है. आप इसे ताजी सब्जियों के साथ बनाकर पैक कर सकते हैं.

DOWNLOAD