बारिश के मौसम में ट्रैवल कर रहे हैं तो बाहर से लेकर स्नैक्स खाने की बजाए आप घर से ही हेल्दी स्नैक्स लेकर जा सकते हैं.
मखाना एक बेहतरीन स्नैक है जिसे रोस्ट करके ट्रिप पर खाया जा सकता है. यह हल्का और पौष्टिक होता है और लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है.
ओट्स, नट्स, और हनी से बने ग्रेनोला बार्स एनर्जी का अच्छा सोर्स होते हैं और इन्हें आसानी से घर पर बनाया जा सकता है.
यह प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होता है और एक अच्छा स्नैक ऑप्शन है जो आसानी से मिल जाता है.
पॉपकॉर्न हल्का और हेल्दी स्नैक है, बशर्ते इसमें कम तेल और नमक हो. आप इसे घर पर बना सकते हैं और ट्रिप के लिए पैक कर सकते हैं.
सत्तू से बने लड्डू एनर्जी का अच्छा सोर्स होते हैं और इन्हें लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है.
मल्टीग्रेन ब्रेड, ताजे सब्जियां, और लो-फैट स्प्रेड के साथ बना सैंडविच आप अपनी रोड ट्रिप पर ले जा सकते हैं.
पोहा हल्का और हेल्दी होता है. आप इसे ताजी सब्जियों के साथ बनाकर पैक कर सकते हैं.