मॉनसून में कर्नाटक घूमने का प्लान कर सकते हैं. यहां की हरी-भरी पहाड़ियां और झरने इस मौसम में और भी खूबसूरत हो जाते हैं.
कूर्ग को 'भारत का स्कॉटलैंड' भी कहा जाता है. ये मॉनसून में अपनी हरी-भरी घाटियों और झरनों की वजह से बहुत सुंदर लगता है.
चिकमगलूर अपनी कॉफी बागानों और हरियाली के लिए फेमस है. मॉनसून में मुल्लायनगिरी हिल्स और बाबा बुदनगिरी हिल्स देखने लायक होते हैं.
शिवनसमुद्र झरने, कावेरी नदी पर स्थित हैं और मॉनसून में अपनी पूरी शान में होते हैं. यह जगह परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए परफेक्ट है.
यहां के जंगल और झरने मॉनसून में काफी सुंदर लगते हैं,अगुम्बे सनसेट पॉइंट से आप सनराइज़ और सनसेट का लुत्फ उठा सकते हैं.
गोकार्ण एक शांत और आध्यात्मिक जगह है जो अपने समुद्र तटों के लिए फेसम है. मॉनसून के दौरान यहां की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है.
यह नेशनल पार्क मॉनसून बेहद खूबसूरत हो जाता है. यहां का वन्य जीवन और हरियाली टूरिस्ट को अट्रैक्ट करती है.
हम्पी एक ऐतिहासिक स्थल है और मॉनसून में यहां की प्राचीन इमारतें और खंडहर और भी खूबसूरत लगते हैं.