घर में पूजा के स्थान को पवित्र माना जाता है. आपको पूजा के घर की चीजों पर खास ध्यान देना चाहिए. चलिए जानते हैं मंदिर में कौन-सी चीजें नहीं रखनी चाहिए.
पूजा के घर में कटी-फटी मंत्र और आरती की किताबें नहीं रखनी चाहिए. साथ ही, किताबें ज्यादा पुरानी भी नहीं होनी चाहिए. इसके कारण वास्तु दोष हो सकता है.
पूजा घर में रखी मूर्तियां न रखें. भगवान की खंडित मूर्ति रखना अशुभ माना जाता है. माना जाता है कि इसके कारण घर में नकारात्म चीजें हो सकती हैं.
मंदिर में भगवान की मूर्तियां विषम संख्या में नहीं रखनी चाहिए. इसके कारण बनते काम में बाधा आ सकती है.
अक्षत में चावल टूटे नहीं होने चाहिए. मंदिर में टूटे हुए चावल रखना शुभ नहीं माना जाता है. साथ ही, चावल को हल्दी में भिगोकर रखें.
मंदिर में किसी भी भगवान के रौद्र रूप की तस्वीर रखने से बचें.
शंख मंदिर का अहम हिस्सा है. शंख भी खंडित नहीं होना चाहिए. मंदिर में एक से ज्यादा शंख न रखें.