Puja Ghar: पूजा घर में न रखें ये 6 चीजें

By Editorji News Desk
Published on | Dec 19, 2023

पूजा घर में क्या नहीं रखें?

घर में पूजा के स्थान को पवित्र माना जाता है. आपको पूजा के घर की चीजों पर खास ध्यान देना चाहिए. चलिए जानते हैं मंदिर में कौन-सी चीजें नहीं रखनी चाहिए.

कटी-फटी आरती की किताबें

पूजा के घर में कटी-फटी मंत्र और आरती की किताबें नहीं रखनी चाहिए. साथ ही, किताबें ज्यादा पुरानी भी नहीं होनी चाहिए. इसके कारण वास्तु दोष हो सकता है.

खंडित मूर्ति

पूजा घर में रखी मूर्तियां न रखें. भगवान की खंडित मूर्ति रखना अशुभ माना जाता है. माना जाता है कि इसके कारण घर में नकारात्म चीजें हो सकती हैं.

विषम संख्या में मूर्ति

मंदिर में भगवान की मूर्तियां विषम संख्या में नहीं रखनी चाहिए. इसके कारण बनते काम में बाधा आ सकती है.

टूटे चावल

अक्षत में चावल टूटे नहीं होने चाहिए. मंदिर में टूटे हुए चावल रखना शुभ नहीं माना जाता है. साथ ही, चावल को हल्दी में भिगोकर रखें.

रौद्र रूप की तस्वीर

मंदिर में किसी भी भगवान के रौद्र रूप की तस्वीर रखने से बचें.

एक से ज्यादा शंख

शंख मंदिर का अहम हिस्सा है. शंख भी खंडित नहीं होना चाहिए. मंदिर में एक से ज्यादा शंख न रखें.