Night Skincare: शादी में चमकेगा चेहरा, रात को फॉलो करें ये

Night Skincare: शादी में चमकेगा चेहरा, रात को फॉलो करें ये

By Editorji News Desk
Published on | Dec 03, 2023
नाइट स्किन केयर

नाइट स्किन केयर

शादी जैसे ख़ास दिन पर अगर आप चाहते हैं कि आपका चेहरा ग्लो करे तो नाइट स्किन केयर करना शुरू कर दें क्योंकि रात को स्किन ज़्यादा अच्छे से रिपेयर होती है

मेकअप रिमूव करें

मेकअप रिमूव करें

रात को सोने से पहले हमेशा मेकअप हटाकर ही सोएं. मेकअप हटाने के लिए आप बेबी ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्लींजिंग

क्लींजिंग

रात को सोने से पहले अपने चेहरे को धोकर साफ़ करना बहुत ज़रूरी है. एक अच्छा क्लीन्ज़र यूज़ करें जो आपके स्किन टाइप के अनुसार हो.

मॉइस्चराइजेशन

मॉइस्चराइजेशन

रात को मॉइस्चराइजर स्किन को हाइड्रेट रखेगा और ड्राईनेस से बचाएगा. अगर ऑयली स्किन है तो लाइट नॉन-कमेड़ोगेनिक मॉइस्चराइजर यूज़ करें.

नाइट क्रीम

नाइट क्रीम

रात को एक अच्छी क्वालिटी की नाईट क्रीम लगाएं. नाईट क्रीम में एंटी-एजिंग और स्किन-रिपेयरिंग इंग्रेडिएंट्स होते हैं जो आपकी स्किन को रिन्यू करते हैं.

 हाइड्रेटिंग सीरम

हाइड्रेटिंग सीरम

एक्स्ट्रा ग्लो के लिए नाईट सीरम का इस्तेमाल करें. हाइड्रेटिंग सीरम आपकी स्किन को एक्स्ट्रा मॉइस्चराइजेशन प्रोवाइड करता है और डलनेस को दूर करता है.

लिप्स को ना भूलें

लिप्स को ना भूलें

फेस के साथ-साथ लिप्स की केयर करना भी ज़रूरी है. रात को सोने से पहले अच्छा लिप बाम या नारियल का तेल होठों पर लगाकर सोएं.