Ram Mandir: वीणा से लेकर कंगन तक जानें अयोध्या में और क्या हैं खास

Ram Mandir: वीणा से लेकर कंगन तक जानें अयोध्या में और क्या हैं खास

By Editorji News Desk
Published on | Jan 19, 2024
40 फीट की वीणा

40 फीट की वीणा

अयोध्या के नया घाट में 40 फीट की वीणा इंस्टॉल की गई है, इसका वजन 14 टन है. इस जगह को लता मंगेशकर चौक नाम दिया गया है, जो सेल्फी प्वाइंट बना हुआ है

Image Credit: Instagram
सीता का कंगन

सीता का कंगन

अयोध्या के मोहबरा बाजार में एक बेहद विशाल कंगन इंस्टॉल किया गया है जिसका नाम ‘सीता का कंगन’ दिया गया है, कंगन पर कारीगरी के साथ राम-राम लिखा हुआ है

Image Credit: Instagram
सूर्य की मूर्ति

सूर्य की मूर्ति

लता मंगेशकर चौक के पास ही एक बड़ा सा सूर्य का स्टैच्यु इंस्टॉल किया गया है. धातु का बना ये स्टैच्यू बेहद आकर्षक है

Image Credit: Instagram
सोने का दरवाजा

सोने का दरवाजा

राम मंदिर में लगाये गए सोने के दरवाजे भी आकर्षण का केंद्र हैं. राम मंदिर के गर्भगृह के अलावा कुल 14 सोने के दरवाजे लगाए गए हैं

Image Credit: Instagram
राम पथ प्रवेश द्वार

राम पथ प्रवेश द्वार

अयोध्या में प्रवेश करते ही आपकी नजर एक विशाल स्वागत पर पड़ेगी जिसे देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. उसके पीछे एक खूबसूरत मूर्ति भी लगाई गई है.

Image Credit: Instagram
400 किलो का ताला

400 किलो का ताला

अलीगढ़ के बुजुर्ग कारीगर ने 45 सालों में तैयार कर 400 किलो का ताला अयोध्या भेजा है. जिसकी काफी चर्चा हो रही है

Image Credit: Instagram
500 किलो का नगाड़ा

500 किलो का नगाड़ा

अयोध्या जाने पर राममंदिर के प्रवेश द्वार पर लगा 500 किलो का विशाल नगाड़ा आपको आकर्षित करेगा. इसकी आवाज़ पूरे अयोध्या में गूंजेगी

Image Credit: Instagram