भारत में कई वॉटरफॉल हैं, लेकिन क्या आपने कभी रिवर्स वॉटरफॉल के बारे में सुना है? महाराष्ट्र में दो रिवर्स वॉटरफॉल है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.
रिवर्स वॉटरफॉल तब होता है जब तेज़ हवाएं झरने के पानी को नीचे गिरने से पहले ही ऊपर की ओर उड़ा देती हैं. इससे पानी नीचे गिरने के बजाय ऊपर की ओर बहता है
नानेघाट रिवर्स वाटरफॉल महाराष्ट्र में है, जो कोंकण समुद्र तट और जुन्नर नगर के बीच स्थित है.
मुंबई से नानेघाट वॉटरफॉल करीबन 120 किलोमीटर दूर हैं. वहीं, पुणे से 150 किमी की दूरी पर स्थित है.
अंजनेरी भी रिवर्स वॉटरफॉल है, जो अंजनेरी पर्वत पर है. इस झरने का नज़ारा भी बेहद सुंदर है. इसलिए आपको इस वॉटरफॉल का दीदार ज़रूर करना चाहिए.
अंजनेरी वॉटरफॉल भी महाराष्ट्र में है. यह झरना समुद्र से करीब 4 हजार फीट की ऊंचाई पर है.
अंजनेरी पर्वत धार्मिक कारणों की वजह से भी फेमस है. मॉनसून के मौसम में यहां की खूबसूरती दोगुना बढ़ जाती है.