Rose Water: शादी तक दुल्हन लगाए गुलाब जल, मिलेंगे 7 फायदे

Rose Water: शादी तक दुल्हन लगाए गुलाब जल, मिलेंगे 7 फायदे

By Editorji News Desk
Published on | Nov 22, 2023
ताजगी बनी रहेगी

ताजगी बनी रहेगी

रोज़ वॉटर लगाने से स्किन फ्रेश और ताजी रहती है. इसमें मौजूद नैचुरल प्रॉपर्टीज स्किन को रिजुविनेट करती हैं.

एक्ने और पिंपल्स से बचाव

एक्ने और पिंपल्स से बचाव

रोज़ वॉटर के रेगुलर इस्तेमाल से स्किन पोर्स साफ़ रहते हैं जिससे एक्ने और पिंपल्स का रिस्क कम होता है.

स्किन टोन इम्प्रूवमेंट

स्किन टोन इम्प्रूवमेंट

रोज़ वॉटर स्किन टोन को इम्प्रूव करने में मदद करता है. इसके इस्तेमाल से स्किन की अनइवन टोन को बैलेंस किया जा सकता है.

डार्क सर्कल्स

डार्क सर्कल्स

रोज़ वॉटर से डार्क सर्कल्स और पफी आईज़ में आराम मिल सकता है. कॉटन पैड को थोड़ा सा रोज़ वॉटर में भिगोकर आंखों के ऊपर रखें.

एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज

एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज

रोज़ वॉटर में एंटीऑक्सिडेंट्स मौजूद होते हैं जो स्किन को एजिंग इफेक्ट्स से बचाते हैं. इससे रिंकल्स और फाइन लाइन्स कम हो सकती हैं.

स्ट्रेस रिलीफ

स्ट्रेस रिलीफ

रोज़ वॉटर की फ्रेग्रेन्स स्ट्रेस को कम करने में भी मदद करती है. शादी की तैयारियों में यह आपको रिलैक्स्ड रखता है.

एरोमेटिक एक्सपीरियंस

एरोमेटिक एक्सपीरियंस

रोज़ वॉटर का इस्तेमाल एक एरोमेटिक एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है, जो शादी के स्ट्रेस्फुल मोमेंट्स को भी प्लीजेंट बनाता है.