रोज़ वॉटर लगाने से स्किन फ्रेश और ताजी रहती है. इसमें मौजूद नैचुरल प्रॉपर्टीज स्किन को रिजुविनेट करती हैं.
रोज़ वॉटर के रेगुलर इस्तेमाल से स्किन पोर्स साफ़ रहते हैं जिससे एक्ने और पिंपल्स का रिस्क कम होता है.
रोज़ वॉटर स्किन टोन को इम्प्रूव करने में मदद करता है. इसके इस्तेमाल से स्किन की अनइवन टोन को बैलेंस किया जा सकता है.
रोज़ वॉटर से डार्क सर्कल्स और पफी आईज़ में आराम मिल सकता है. कॉटन पैड को थोड़ा सा रोज़ वॉटर में भिगोकर आंखों के ऊपर रखें.
रोज़ वॉटर में एंटीऑक्सिडेंट्स मौजूद होते हैं जो स्किन को एजिंग इफेक्ट्स से बचाते हैं. इससे रिंकल्स और फाइन लाइन्स कम हो सकती हैं.
रोज़ वॉटर की फ्रेग्रेन्स स्ट्रेस को कम करने में भी मदद करती है. शादी की तैयारियों में यह आपको रिलैक्स्ड रखता है.
रोज़ वॉटर का इस्तेमाल एक एरोमेटिक एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है, जो शादी के स्ट्रेस्फुल मोमेंट्स को भी प्लीजेंट बनाता है.