Surya Dev Puja: सूर्य देव को देते हैं जल? जान लीजिए ये नियम

Surya Dev Puja: सूर्य देव को देते हैं जल? जान लीजिए ये नियम

By Editorji News Desk
Published on | Dec 19, 2023
सूर्य देव को जल करें अर्पित

सूर्य देव को जल करें अर्पित

हिंदू धर्म में उगते सूरज को अर्घ्य देने का विधान है. मान्यता है कि हर रोज सूर्य देव को जल से अर्घ्य देने से से बल, बुद्धि और सफलता की प्राप्ति होती है

सूर्य देव को जल देने के नियम

सूर्य देव को जल देने के नियम

अगर सूर्य देव को सही विधि से जल चढ़ाया जाए तभी शुभ फलों की प्राप्ति होती है. सूर्य देव को जल देने के नियम जान लीजिए

पूर्व दिशा की ओर खड़े हो

पूर्व दिशा की ओर खड़े हो

पूर्व दिशा की ओर मुंह करके सूर्य को जल चढ़ाएं. पूजा करते समय पीले रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है.

जलधारा पर लगाएं ध्यान

जलधारा पर लगाएं ध्यान

सूर्य देव को अर्घ्य देते समय नजरें जलधारा की ओर रखें. इस दौरान जल की धार में सूर्य का प्रतिबिंब एक बिंदु के रूप में दिखाई देना चाहिए.

इस मंत्र का करें जाप

इस मंत्र का करें जाप

जल देने के बाद सूर्य देव को प्रणाम करें और साथ ही अर्घ्य देते समय ‘ऊं सूर्याय नम:’ मंत्र का जाप करें

तांबे का पात्र रखें

तांबे का पात्र रखें

अर्घ्य देते समय उसमें लाल फूल या काले तिल डालकर जल अर्पित करें. मान्यता है कि इससे विशेष लाभ प्राप्त होता है. अर्घ्य देने के लिए तांबे का पात्र रखें.