Teacher's Day: भारत का इतिहास बदल देने वाले 9 महान शिक्षक

By Editorji News Desk
Published on | Sep 05, 2023

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पहले उप राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति रहे. वह एक महान फिलोसोफर, शिक्षाविद और लेखक थे.

Image Credit: X

सावित्रीबाई फुले

सावित्रीबाई फुले भारत की पहली महिला टीचर के रूप में सामने आईं. उन्होंने 1848 में एक स्कूल खोला और समाज में अछूत मानी जाने वाली लड़कियों को एडमिशन दिया

Image Credit: X

मदन मोहन मालवीय

उन्होंने एशिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की स्थापना की. उन्होंने ही 'सत्यमेव जयते' स्लोगन को पॉपूलर किया.

Image Credit: X

रबीन्द्रनाथ ठाकुर

नेशनल एंथम के राइटर ने बेसिक एजुकेशन और फिज़िकल एक्टिविटीज़ पर ज़ोर दिया. वे स्कूल में ड्रामा, पेड़ों पर चढ़ना, फल तोड़ना और डांस सिखाया करते थे.

Image Credit: X

स्वामी विवेकानंद

स्वामी विवेकानंद 'रामकृष्ण मिशन' के फाउंडर हैं. उन्होंने गुरुकुल प्रणाली की वकालत की जहां छात्र शिक्षकों के साथ मिलकर पढ़ते और रहते हैं.

Image Credit: X

डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

मिसाइल मैन एक महान टीचर थे, उन्होंने प्रैक्टिकल नॉलिज और मॉर्डर्न टीचिंग मेथड पर ज़ोर दिया.

Image Credit: X

स्वामी दयानंद सरस्वती

शिक्षाविद व आर्य समाज के संस्थापक, स्वामी दयानंद सरस्वती वैदिक विद्या और संस्कृत भाषा के विद्वान थे. उन्होंने महिलाओं के पढ़ने के अधिकार पर काम किया.

Image Credit: X

प्रेमचंद

इन्हें आधुनिक हिंदुस्तानी साहित्य में योगदान के लिए जाना जाता है. वह चुनार (उत्तर प्रदेश) के एक स्कूल में शिक्षक थे और उनकी कई हिंदी किताबें फेमस हैं.

Image Credit: X

श्री अरबिंदो

श्री अरबिंदो एक फिलोसोफर, योगी, महर्षि, कवि और भारतीय राष्ट्रवादी थे. वह एक पत्रकार भी थे और वंदे मातरम जैसे समाचार पत्र के एडिटर थे.

Image Credit: X