Teacher's Day: टीचर को दे सकते हैं इनमें से कोई गिफ्ट

By Editorji News Desk
Published on | Sep 03, 2023

किताबें

एक टीचर को किताबें कितनी पसंद होती हैं ये हम जानते हैं इसलिए आप अपने टीचर को कोई बुक गिफ्ट कर सकते हैं.

नोटपैड या डायरी

टीचर को पर्सनलाइज़्ड नोटपैड या डायरी गिफ्ट में दे सकते हैं.

हैंड रिटन लेटर

टीचर को अपने हाथ से लेटर लिखकर देंगे तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा. आप लेटर में उनके बारे में कुछ अच्छा लिख सकते हैं.

स्टेशनरी

आप अपने टीचर को क्लास में काम आने वाली चीज़ें जैसे चॉक, मार्कर, स्टीकी नोट्स, कैलेंडर, पोस्टर वगैरह दे सकते हैं.

फोटो मेमोरी

आप अपने टीचर को क्लास की ग्रुप फोटो फ्रेम करवाकर दे सकते हैं.

वीडियो

टीचर को अप्रिशिएट करते हुए क्लास के हर बच्चे की वीडियो बनाएं और टीचर को दें.