ये 6 आटे करेंगे वज़न कम करने में मदद

By Editorji News Desk
Published on | Oct 06, 2023

बाजरे का आटा

बाजरे का आटा काफी फिलिंग होता है और इसको खाने से आपको बहुत देर तक भूख नहीं लगती है.

रागी का आटा

रागी के आटे में फैट कम होता है और ये फाइबर और पोटैशियम से भरपूर होता है.

मक्के का आटा

मक्के का आटा अधिकतर सर्दियों में इस्तेमाल किया जाता है और इसमें कैलोरी काफी कम होती है.

जौ का आटा

जौ के आटे में फाइबर, कॉपर, मैंगनीज़, प्रोटीन, सोडियम जैसे कई पोषक तत्व होते हैं. इसको खाने से बार-बार भूख नहीं लगती है.

सोया आटा

सोयाबीन में ओमेगा-3 पाया जाता है. आप सोया के आटे की बनी रोटियां खा सकते हैं इससे वज़न कम करने में मदद मिलेगी.

मल्टीग्रेन आटा

अगर आपको कोई एक तरह का आटा पसंद नहीं आता है तो आप 2-3 तरह के आटे एक साथ मिलाकर भी खा सकते हैं.