यह 6 प्रोसेस्ड फ़ूड हैं आपके लिए हेल्दी

By Editorji News Desk
Published on | Oct 04, 2023

पॉपकॉर्न

अगर आप बटर वाले माइक्रोवेव पॉपकॉर्न की जगह नार्मल साल्टेड पॉपकॉर्न खाते हैं तो वो हेल्दी होते हैं.

पास्ता

अगर आपको पास्ता पसंद है तो आप मैदे को हेल्दी ऑप्शन जैसे बींस से रिप्लेस कर सकते हैं.

फिश

फिश नुट्रिशन से भरपूर होती है और अगर आप कैंड यानि डब्बे में पैक की हुई फिश भी खाते हैं तो वो हेल्दी होती है.

सोया मिल्क

डेरी प्रोडक्ट को हमेशा से सेहत के लिए ख़राब माना जाता है लेकिन आप सोया मिल्क डायट में शामिल ज़रूर कर सकते हैं.

ड्राई फ्रूट्स

ड्राई फ्रूट्स हमेशा अच्छे से पैक करके बाजार में सेल किये जाते हैं लेकिन यह प्रोसेस्ड नहीं होते हैं और आप इन्हें खा सकते हैं.

दही

दही प्रोसेस्ड फ़ूड तो होता है लेकिन आप प्लेन दही खा सकते हैं ये बेहद हेल्दी होता है.