कोलकता के 5 भव्य दुर्गा पूजा पंडाल

कोलकता के 5 भव्य दुर्गा पूजा पंडाल

By Editorji News Desk
Published on | Oct 22, 2023
सुरुचि संघ

सुरुचि संघ

दक्षिण कोलकता में एक प्रमुख दुर्गा पूजा पंडाल है. ये पश्चिम बंगाल की कला और संस्कृति के उत्कृष्ट प्रतिनिधित्व के लिए प्रसिद्ध हैं.

Image Credit: Facebook.
त्रिधारा सम्मिलानी

त्रिधारा सम्मिलानी

ये पंडाल भी कोलकाता के प्रसिद्द पंडालों में से एक है. यहां पिछले 10 सालों से दुर्गा पूजा पत्रिका को भी प्रकाशित किया जाता है.

Image Credit: Facebook.
समाज सेवी संघ

समाज सेवी संघ

कोलकाता के समाज सेबी संघ की दुर्गा पूजा अवश्य देखी जानी चाहिए. यहां भव्य पंडालों के साथ सुन्दर अल्पनाएं भी बनाई जाती हैं.

Image Credit: Facebook.
श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब

श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब

डिज्नीलैंड की थीम पर बना ये दुर्गा पूजा पंडाल इस बार भक्तों के मुख्य आकर्षण का केंद्र है. इसकी भव्यता देखते ही बन रही है.

Image Credit: Facebook.
चेतला अग्रणी

चेतला अग्रणी

दक्षिण कोलकाता में चेतला अग्रणी (Chetla Agrini) ने वर्ग भेदभाव पर पंडाल तैयार किया है. इस पंडाल में तीन वर्ग मजदूर मध्यम और उच्च वर्ग को दिखाया गया है

Image Credit: Facebook.