दक्षिण कोलकता में एक प्रमुख दुर्गा पूजा पंडाल है. ये पश्चिम बंगाल की कला और संस्कृति के उत्कृष्ट प्रतिनिधित्व के लिए प्रसिद्ध हैं.
ये पंडाल भी कोलकाता के प्रसिद्द पंडालों में से एक है. यहां पिछले 10 सालों से दुर्गा पूजा पत्रिका को भी प्रकाशित किया जाता है.
कोलकाता के समाज सेबी संघ की दुर्गा पूजा अवश्य देखी जानी चाहिए. यहां भव्य पंडालों के साथ सुन्दर अल्पनाएं भी बनाई जाती हैं.
डिज्नीलैंड की थीम पर बना ये दुर्गा पूजा पंडाल इस बार भक्तों के मुख्य आकर्षण का केंद्र है. इसकी भव्यता देखते ही बन रही है.
दक्षिण कोलकाता में चेतला अग्रणी (Chetla Agrini) ने वर्ग भेदभाव पर पंडाल तैयार किया है. इस पंडाल में तीन वर्ग मजदूर मध्यम और उच्च वर्ग को दिखाया गया है