सर्दियों में तुलसी के पौधे का ध्यान रखना काफी ज़रूरी हो जाता है. आइये जानते हैं कुछ टिप्स जो आपको तुलसी के पौधे की देखभाल में मदद कर सकते हैं.
तुलसी के पौधे को सर्दी में ठंडक से बचाने के लिए उसे किसी सुरक्षित जगह पर रखें.
पौधे के आस-पास मल्चिंग का इस्तेमाल करें. इससे मिट्टी का टेम्परेचर बनाये रखने में मदद मिलती है.
सर्दी में तुलसी को कम पानी देना ज़रूरी है. ज़्यादा पानी देने से पौधे का रुट सिस्टम डैमेज हो सकता है.
अगर सर्दी बहुत ही ज़्यादा है तो तुलसी के पौधे को घर के अंदर रख सकते हैं. खिड़की पर या जहां थोड़ी सूरज की रौशनी आती हो.
सर्दी में तुलसी को पोषक तत्व देने के लिए प्राकृतिक गोबर खाद का इस्तेमाल करें. यह पौधे को जरुरी नुट्रिएंट्स पहुंचाता है.
सर्दी में तुलसी को एक बैलेंस्ड फ़र्टिलाइज़र देना फायदेमंद हो सकता है. ये पौधे को अच्छी ग्रोथ और इम्युनिटी देता है.