Tulsi Care: ठंड में तुलसी के पौधे की केयर करने के 6 टिप्स

Tulsi Care: ठंड में तुलसी के पौधे की केयर करने के 6 टिप्स

By Editorji News Desk
Published on | Dec 12, 2023
सर्दियों में तुलसी का ख्याल

सर्दियों में तुलसी का ख्याल

सर्दियों में तुलसी के पौधे का ध्यान रखना काफी ज़रूरी हो जाता है. आइये जानते हैं कुछ टिप्स जो आपको तुलसी के पौधे की देखभाल में मदद कर सकते हैं.

सेफ प्लेस

सेफ प्लेस

तुलसी के पौधे को सर्दी में ठंडक से बचाने के लिए उसे किसी सुरक्षित जगह पर रखें.

मल्चिंग का इस्तेमाल

मल्चिंग का इस्तेमाल

पौधे के आस-पास मल्चिंग का इस्तेमाल करें. इससे मिट्टी का टेम्परेचर बनाये रखने में मदद मिलती है.

पानी की मात्रा

पानी की मात्रा

सर्दी में तुलसी को कम पानी देना ज़रूरी है. ज़्यादा पानी देने से पौधे का रुट सिस्टम डैमेज हो सकता है.

घर के अंदर रखें

घर के अंदर रखें

अगर सर्दी बहुत ही ज़्यादा है तो तुलसी के पौधे को घर के अंदर रख सकते हैं. खिड़की पर या जहां थोड़ी सूरज की रौशनी आती हो.

प्राकृतिक गोबर खाद

प्राकृतिक गोबर खाद

सर्दी में तुलसी को पोषक तत्व देने के लिए प्राकृतिक गोबर खाद का इस्तेमाल करें. यह पौधे को जरुरी नुट्रिएंट्स पहुंचाता है.

फ़र्टिलाइज़र का इस्तेमाल

फ़र्टिलाइज़र का इस्तेमाल

सर्दी में तुलसी को एक बैलेंस्ड फ़र्टिलाइज़र देना फायदेमंद हो सकता है. ये पौधे को अच्छी ग्रोथ और इम्युनिटी देता है.