Weight Loss: त्योहार में नहीं बढ़ेगा वजन, फॉलो करें 6 टिप्स

By Editorji News Desk
Published on | Oct 18, 2023

मिठाईयां

अगर आप भी त्योहार में मिठाईयां बिना रुके खाते रहते हैं तो रुक जाएं, आप सिर्फ 1 या 2 मिठाई ही खाएं.

कैलोरीज कम करें

ऐसा खाना खाएं जिनमें कैलोरी की मात्रा कम हो. अपनी डायट में फल और सब्जियों को शामिल करें.

जंक और ऑयली फूड

जितना हो सके जंक फूड अवॉयड करें. डीप फ्राइड फूड को भी खाने से बचें.

पानी पीएं

त्योहार में कितना भी बिज़ी हो दिन में 3 लीटर पानी ज़रूर पीएं.

नींबू पानी

रोज़ाना सुबह उठने के बाद गुनगुने पानी में एक नींबू निचोड़ कर पीएं.

एक्सरसाइज करें

पूरा दिन बैठे रहने का काम है तो थोड़ी थोड़ी देर में वॉक करें और सुबह थोड़ी एक्सरसाइज भी करें.