Winter Street Food: सर्दियों में 6 स्ट्रीट फूड को करें ट्राई

Winter Street Food: सर्दियों में 6 स्ट्रीट फूड को करें ट्राई

By Editorji News Desk
Published on | Dec 12, 2023
गोभी मंचूरियन पॉपर्स

गोभी मंचूरियन पॉपर्स

क्रिस्पी और स्पाइसी गोभी मंचूरियन का स्वाद सर्दियों में कुछ अलग ही होता है. गर्माहट और स्पाइस का परफेक्ट बैलेंस टेस्ट बड्स को खुश कर देता है.

Image Credit: Instagram
मिक्स्ड वेजिटेबल पकोड़े

मिक्स्ड वेजिटेबल पकोड़े

सब्जियों का मौसम कहलाती है सर्दियां, इसीलिए तो इसदिन में अगर आपने धनिया की तीखी चटनी के साथ गोभी, प्याज, बैंगन के पकोड़े नहीं खाये तो फिर क्या खाया

शकरकंद की चाट

शकरकंद की चाट

सर्दियों में गर्मागरम शकरकंद की चाट पॉपुलर स्ट्रीट फूड्स में से एक है. मीठा-तीखा इस चाट स्वाद यकीनन एक विंटर ट्रीट है

Image Credit: Instagram

छोले भटूरे

यूंतो आप हर सीजन छोले भटूरे का स्वाद ले सकते हैं लेकिन सर्दियों में धूप सेंकते हुए गर्मागरम छोले भटूरे का लुत्फ उठाना एक अलग ही आनंद देता है

Image Credit: Instagram

कुल्हड़ का दूध और जलेबी

अगर आप मीठे के शौकीन हैं तो गर्मागरम कुल्हड़ का दूध और जलेबी को एक बार चखेंगे तो दोबारा स्वाज लेने से आप मना नहीँ कर पाएंगे

Image Credit: Instagram

मोमोज़

चाइनीज़ लवर्स के लिए सर्दियों में गरम-गरम मोमोज़ और तीखी मिर्च की चटनी के अलावा कुछ नहीं चाहिए. ठंड और मोमोज की गर्माहट एक परफेक्ट विंटर डिलाइट है.