क्रिस्पी और स्पाइसी गोभी मंचूरियन का स्वाद सर्दियों में कुछ अलग ही होता है. गर्माहट और स्पाइस का परफेक्ट बैलेंस टेस्ट बड्स को खुश कर देता है.
सब्जियों का मौसम कहलाती है सर्दियां, इसीलिए तो इसदिन में अगर आपने धनिया की तीखी चटनी के साथ गोभी, प्याज, बैंगन के पकोड़े नहीं खाये तो फिर क्या खाया
सर्दियों में गर्मागरम शकरकंद की चाट पॉपुलर स्ट्रीट फूड्स में से एक है. मीठा-तीखा इस चाट स्वाद यकीनन एक विंटर ट्रीट है
यूंतो आप हर सीजन छोले भटूरे का स्वाद ले सकते हैं लेकिन सर्दियों में धूप सेंकते हुए गर्मागरम छोले भटूरे का लुत्फ उठाना एक अलग ही आनंद देता है
अगर आप मीठे के शौकीन हैं तो गर्मागरम कुल्हड़ का दूध और जलेबी को एक बार चखेंगे तो दोबारा स्वाज लेने से आप मना नहीँ कर पाएंगे
चाइनीज़ लवर्स के लिए सर्दियों में गरम-गरम मोमोज़ और तीखी मिर्च की चटनी के अलावा कुछ नहीं चाहिए. ठंड और मोमोज की गर्माहट एक परफेक्ट विंटर डिलाइट है.