भारत में Senior Citizen को मिलती हैं ये सुविधाएं

By Editorji News Desk
Published on | Aug 21, 2023

हवाई यात्रा में डिस्काउंट

एयर इंडिया में 60 की उम्र के बाद इकोनोमी क्लास में डोमेस्टिक ट्रैवल करने पर 50% तक की छूट मिलती है.

रेल ट्रैवल

60 उम्र से ज़्यादा के पुरुष और 58 साल से ज़्यादा की महिलाओं को 40% और 50% छूट मिलती है.

बस ट्रैवल

कुछ नगर निगम और राज्य सरकारें वरिष्ठ नागरिकों को बस किराए में छूट देती हैं. उनके लिए बस की कुछ सीटें भी आरक्षित होती हैं.

BSNL

65 साल से ज़्यादा के लोग प्रायोरिटी पर टेलीफोन फ्री में रजिस्टर करवा सकते हैं

MTNL

65 साल से ज़्यादा की उम्र के लोगों को लैंडलाइन कनेक्शन के लिए इंस्टॉलेशन फी और मंथली फीस पर 25% तक छूट मिलती है.

कतारों में नहीं लगना पड़ता

60 की उम्र के बाद किसी भी काम के लिए आपको लंबी-लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ता. सबसे आगे जाइये और अपना काम करवा लीजिए.