एयर इंडिया में 60 की उम्र के बाद इकोनोमी क्लास में डोमेस्टिक ट्रैवल करने पर 50% तक की छूट मिलती है.
60 उम्र से ज़्यादा के पुरुष और 58 साल से ज़्यादा की महिलाओं को 40% और 50% छूट मिलती है.
कुछ नगर निगम और राज्य सरकारें वरिष्ठ नागरिकों को बस किराए में छूट देती हैं. उनके लिए बस की कुछ सीटें भी आरक्षित होती हैं.
65 साल से ज़्यादा के लोग प्रायोरिटी पर टेलीफोन फ्री में रजिस्टर करवा सकते हैं
65 साल से ज़्यादा की उम्र के लोगों को लैंडलाइन कनेक्शन के लिए इंस्टॉलेशन फी और मंथली फीस पर 25% तक छूट मिलती है.
60 की उम्र के बाद किसी भी काम के लिए आपको लंबी-लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ता. सबसे आगे जाइये और अपना काम करवा लीजिए.