सोशल मीडिया पर अक्सर अटपटी चीज़ें वायरल होती रहती है और आजकल फूड कॉम्बिनेशन का चलन है. देखिए इस साल वायरल हुए कुछ कॉम्बिनेशन्स को...
इस साल भिंडी समोसा काफी वायरल हुआ. इस समोसे को दिल्ली के चांदनी चौक में एक स्ट्रीट वेंडर बेचता है.
यह भी एक अजीब फूड कॉम्बो है जो इस साल खूब वायरल हुआ. इसमें मसाला डोसा को आइसक्रीम के साथ बनाया गया.
चाय में मीठे के लिए वैसे तो चीनी मिलाई जाती है लेकिन इस साल चाय में रसगुल्ला डालकर खूब खाया गया.
मैगी और शुगर कैंडी खाना सबको पसंद होता है लेकिन साथ-साथ, सुनने में ही अजीब लगता है, लेकिन इस साल लोगों ने इसे भी खाया.
रवा और चावल की इडली तो खूब खाई होगी. लेकिन इस साल सोशल मीडिया पर चॉकलेट इडली भी खूब वायरल हुई.