Year Ender 2023: इस साल खूब वायरल हुए 5 अजीब फूड कॉम्बो

Year Ender 2023: इस साल खूब वायरल हुए 5 अजीब फूड कॉम्बो

By Editorji News Desk
Published on | Dec 05, 2023
फूड कॉम्बिनेशन

फूड कॉम्बिनेशन

सोशल मीडिया पर अक्सर अटपटी चीज़ें वायरल होती रहती है और आजकल फूड कॉम्बिनेशन का चलन है. देखिए इस साल वायरल हुए कुछ कॉम्बिनेशन्स को...

Image Credit: Instagram
भिंडी समोसा

भिंडी समोसा

इस साल भिंडी समोसा काफी वायरल हुआ. इस समोसे को दिल्ली के चांदनी चौक में एक स्ट्रीट वेंडर बेचता है.

Image Credit: Instagram
मसाला डोसा आइसक्रीम

मसाला डोसा आइसक्रीम

यह भी एक अजीब फूड कॉम्बो है जो इस साल खूब वायरल हुआ. इसमें मसाला डोसा को आइसक्रीम के साथ बनाया गया.

Image Credit: Instagram
रसगुल्ला चाय

रसगुल्ला चाय

चाय में मीठे के लिए वैसे तो चीनी मिलाई जाती है लेकिन इस साल चाय में रसगुल्ला डालकर खूब खाया गया.

Image Credit: Instagram
मैगी और शुगर कैंडी

मैगी और शुगर कैंडी

मैगी और शुगर कैंडी खाना सबको पसंद होता है लेकिन साथ-साथ, सुनने में ही अजीब लगता है, लेकिन इस साल लोगों ने इसे भी खाया.

Image Credit: Instagram
चॉकलेट इडली

चॉकलेट इडली

रवा और चावल की इडली तो खूब खाई होगी. लेकिन इस साल सोशल मीडिया पर चॉकलेट इडली भी खूब वायरल हुई.

Image Credit: Instagram