कर्नाटक के कनकपुरा से कांग्रेस विधायक और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 1,443 करोड़ रुपये है.
पुट्टस्वामी कर्नाटक के गौरीबिदानूर से निर्दलीय विधायक हैं और इस लिस्ट में दूसरे स्थान में हैं. उनकी कुल संपत्ति 1,267 करोड़ है.
इस लिस्ट में तीसरे सबसे अमीर विधायक गोविंदराज नगर से कांग्रेस विधायक प्रिय कृष्ण है. उनकी कुल संपत्ति 1,156 करोड़ रुपये है.
आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और वर्तमान विधायक एन चंद्रबाबू नायडू भी इस लिस्ट में शामिल हैं. चंद्रबाबू की कुल संपत्ति 668 करोड़ रुपये है.
सबसे अमीर विधायकों की लिस्ट में गुजरात के मनसा से विधायक जयंतीभाई सोमाभाई पटेल भी है. ADR की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 661 करोड़ रुपये है.
कर्नाटक के हेब्बाल से कांग्रेस विधायक भारती सुरेश इस लिस्ट में छठे स्थान पर है. उनकी कुल संपत्ति 648 करोड़ रुपये है.
पुलिवेंदला निर्वाचन क्षेत्र से विधायक और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी अमीर विधायकों की लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं. उनकी कुल संपत्ति
महाराष्ट्र के घाटकोपर (पूर्व) से बीजेपी विधायक पराग शाह सूची में आठवें स्थान पर हैं. उनकी कुल संपत्ति करीब 500 करोड़ रुपये है.
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव नौवें स्थान पर हैं. सिंह देव की कुल संपत्ति करीब 500 करोड़ रुपये है.
इस सूची में 10वें स्थान पर महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक और मालाबार हिल से विधायक मंगलप्रभात लोढ़ा है. कुल संपत्ति 441 करोड़ रुपये है.