Parliament Attack: संसद भवन पर आतंकी हमले से दहल गया था देश

By Editorji News Desk
Published on | Dec 13, 2023

साल 2001: संसद भवन पर आतंकी हमला

साल 2001 में संसद भवन पर आतंकियों ने हमला कर दिया था. इस दौरान सुरक्षाकर्मी सहित 9 लोगों की मौत हो गई थी.

Image Credit: PTI

जवाबी कार्रवाई में 5 आतंकी ढेर

आतंकी हमला का जवाब देते हुए सुरक्षाकर्मियों ने लश्कर-ए-तैयबा के 5 आतंकियों को ढेर कर दिया था.

Image Credit: सांकेतिक तस्वीर

दो सुरक्षाकर्मी वीरगति को प्राप्त

संसद की सुरक्षा में तैनात दो सुरक्षा कर्मी जगदीश प्रसाद यादव और मातबर सिंह नेगी भी अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे.

Image Credit: सांकेतिक तस्वीर

संसद में मौजूद थे 100 से ज्यादा सांसद

हमले के वक्त संसद भवन के अंदर 100 ज्यादा सांसद मौजूद थे. जिसमें तत्कालीन गृहमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी का नाम भी शामिल है.

Image Credit: PTI

हमले से ठीक पहले निकले थे वाजपेयी और सोनिया

आतंकी हमले से ठीक पहले वहां मौजूद तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और विपक्ष की नेता सोनिया गांधी अपने आवास के लिए निकल गए थे.

Image Credit: PTI

कैसा था हमले का तरीका ?

संसद भवन पर हमले के लिए आतंकी एक सफेद रंग की एंबेसडर कार में आए थे. हमले के लिए हथियारों से लैस पांच आतंकी मानव बम बनकर संसद भवन पहुंचे थे.

Image Credit: wikipedia

एक माली भी हुए शहीद

हमले के दौरान जब सुरक्षाकर्मियों ने आतंकियों को रोकने की कोशिश की तो उसने फायरिंग कर दी. इस दौरान वहां मौजूद एक माली को गोली लगी.

Image Credit: PTI