साल 2001 में संसद भवन पर आतंकियों ने हमला कर दिया था. इस दौरान सुरक्षाकर्मी सहित 9 लोगों की मौत हो गई थी.
आतंकी हमला का जवाब देते हुए सुरक्षाकर्मियों ने लश्कर-ए-तैयबा के 5 आतंकियों को ढेर कर दिया था.
संसद की सुरक्षा में तैनात दो सुरक्षा कर्मी जगदीश प्रसाद यादव और मातबर सिंह नेगी भी अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे.
हमले के वक्त संसद भवन के अंदर 100 ज्यादा सांसद मौजूद थे. जिसमें तत्कालीन गृहमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी का नाम भी शामिल है.
आतंकी हमले से ठीक पहले वहां मौजूद तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और विपक्ष की नेता सोनिया गांधी अपने आवास के लिए निकल गए थे.
संसद भवन पर हमले के लिए आतंकी एक सफेद रंग की एंबेसडर कार में आए थे. हमले के लिए हथियारों से लैस पांच आतंकी मानव बम बनकर संसद भवन पहुंचे थे.
हमले के दौरान जब सुरक्षाकर्मियों ने आतंकियों को रोकने की कोशिश की तो उसने फायरिंग कर दी. इस दौरान वहां मौजूद एक माली को गोली लगी.