Atal Birth Anniversary: अटल के लिए इस शख्सियत ने तोड़ा था प्रोटोकॉल

By Editorji News Desk
Published on | Dec 25, 2023

राजनीति के लिए छोड़ी पत्रकारिता

अटल बिहारी वाजपेयी 1951 में जनसंघ में शामिल हो गए, जिसके बाद उन्होंने पत्रकारिता छोड़ दी.

Image Credit: X

पोखरण में परमाणु परीक्षण

पूर्व पीएम वाजपेयी के नेतृत्व में देश ने पोखरण में परमाणु परीक्षण कर दुनिया को चौंका दिया था.

Image Credit: X

तीन बार रहे देश के प्रधानमंत्री

1996 में 13 दिनों के लिए, 1998 में 13 महीने और फिर 1999 से 2004 तक के लिए प्रधानमंत्री बने .

Image Credit: X

चर्चित संवाद

अटल बिहारी वाजपेयी ने एक बार संसद के सत्र में कहा था कि - सरकारें आएंगी, जाएंगी, पार्टियां बनेंगी, बिगड़ेंगी मगर ये देश रहना चाहिए.

Image Credit: संसद टीवी

कांग्रेस के लिए कही थी ये बात

मेरी बात को गांठ बांध लें, आज हमारे कम सदस्य होने पर आप (कांग्रेस) हंस रहे हैं, लेकिन वो दिन आएगा, जब हमारी सरकार होगी, उस दिन देश आप पर हंसेगा'.

Image Credit: संसद टीवी

विपक्षी नेता

अटल बिहारी वाजपेयी 9 बार लोकसभा और 2 बार राज्यसभा में चुने गए. सबसे महत्वपूर्ण विपक्ष के नेता के तौर पर भूमिका निभाई.

Image Credit: X

प्रणब दा ने तोड़ा था प्रोटोकॉल

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अटल बिहारी वाजपेयी के लिए प्रोटोकॉल तोड़ा था और अटल जी को उनके घर जाकर भारत रत्न से सम्मानित किया था.

Image Credit: X