निलंबन पर विपक्षी सांसदों की प्रतिक्रिया

By Editorji News Desk
Published on | Dec 19, 2023

मल्लिकार्जुन खड़गे

'देश के इतिहास में पहली बार इतने सांसदों को निलंबित किया गया है... लोगों को डराकर लोकतंत्र खत्म करने की हो रही कोशिश.'

Image Credit: X

अधीर रंजन चौधरी

'गृह मंत्री रोज टीवी पर बयान देते हैं लेकिन उन्हें संसद में बयान देना चाहिए, सुरक्षा के लिए सरकार क्या कर रही है.'

Image Credit: X

रामगोपाल यादव

'जिस तरीके संसद सदस्यों को निलंबित किया जा रहा है, उससे यह लगता नहीं है कि उनके दिमाग में विपक्ष का कोई औचित्य है.'

Image Credit: X

मनोज कुमार झा

'जब काला दौर होता है ना तब तानाशाहों को ऐसी ही संसद चाहिए.'

Image Credit: X

प्रियंका चतुर्वेदी

'तानाशाही देश सिर्फ एक इंसान के हिसाब से चलते हैं और वही रवैया आज भारत अपना रहा है.'

Image Credit: X

सुप्रिया सुले

'जो हो रहा है देश में वह बहुत गलत हो रहा है...हम सिर्फ सुरक्षा में चूक पर चर्चा चाहते हैं.'

Image Credit: X

प्रमोद तिवारी

'हमें निकालकर यह नहीं तय कर सकते कि सदन में हमारी आवाज खामोश हो जाए.'

Image Credit: X