लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार को दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए और धुआं फैला दिया जिसके बाद कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.
युवक एक मेज से अगली मेज तक तेजी से भाग रहा था और स्प्रे कर पीला धुआं फैला रहा था.
संसद के बाहर एक महिला समेत दो लोगों ने कलर गैस का छिड़काव कर जमकर नारेबाजी की इनलोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
सुरक्षा उल्लंघन की घटना के बाद CRPF के डीजी अनीश दयाल सिंह और दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी संसद पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कई सदस्यों ने सुरक्षा में चूक की घटना पर चिंता जताई.
लोकसभा में सुरक्षा में चूक मामले पर स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों की बैठक बुलाई. उन्होने कहा कि ये गंभीर मामला है जिसकी जांच की जा रही है.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा में सुरक्षा उल्लंघन की घटना का मुद्दा उठाया.