APJ Kalam: देश याद कर रहा है पूर्व राष्ट्रपति कलाम को

By Editorji News Desk
Published on | Jul 27, 2023

बनना चाहते थे पायलट लेकिन बन गए वैज्ञानिक

डॉक्टर कलाम पायलट बनना चाहते थे लेकिन पारिवारिक मजबूरियों की वजह से नहीं बन पाए. लेकिन हार नहीं माने और मशहूर वैज्ञानिक बने

मिसाइल मैन अब्दुल कलाम का सपना

मिसाइल मैन के नाम से मशहूर एपीजे अब्दुल कलाम को भारतीय मिसाइल कार्यक्रम का जनक कहा जाता है

पत्रों का जवाब हमेशा खुद देते थे कलाम

जनता से डॉ कलाम का जुड़ाव जगजाहिर है. 2002 में राष्ट्रपति बनने के बाद भी वो पत्रों का जवाब खुद अपने हाथों से लिखकर भेजते थे

भारत को शक्तिशाली बनाने में योगदान

डॉ कलाम ने पोखरण में दूसरी बार परमाणु विस्फोट में अहम योगदान रहा. इससे देश को परमाणु हथियार के निर्माण की क्षमता प्राप्त करने में सफलता मिली

राष्ट्रपति बनने से पहले मिला भारत रत्न

पूर्व राष्ट्रपति कलाम देश के तीसरे राष्ट्रपति थे जिन्हें राष्ट्रपति बनने से पहले भारत रत्न मिल चुका था. इससे पहले राधाकृष्णन, डॉ जाकिर हुसैन को मिला.