दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले सप्ताह 10 दिन के विपश्यना ध्यान कार्यक्रम में शामिल होंगे.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को लेकर अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी है.
केजरीवाल दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र समाप्त होने के एक दिन बाद 19 दिसंबर को दिल्ली से रवाना होंगे.
हालांकि अभी यह नहीं बताया गया है कि अरविंद केजरीवाल कहां जा रहे हैं.
विपश्यना एक प्राचीन भारतीय ध्यान पद्धति है. इसमें भाग लेने वाले लोग एक निश्चित अवधि तक किसी भी संचार से दूर रहते हैं.
अरविंद केजरीवाल लंबे समय से विपश्यना का अभ्यास कर रहे हैं और बेंगलुरु और जयपुर सहित कई जगहों पर जा चुके हैं.
अधिकारियों ने बताया कि केजरीवाल हर साल विपश्यना सत्र के लिए जाते हैं और इस साल वो 19 से 30 दिसंबर तक सत्र में शामिल होंगे.