विजिटर कार्ड को उपलब्ध करते समय सांसद को एक शपथ पत्र देना होता है कि वे उस व्यक्ति को व्यक्तिगत रूप से जानते हैं.
संसद में घुसपैठ करने वाले आरोपियों के पास से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा का नाम लिखा हुआ है. यही वजह है कि अब वो निशाने पर हैं.
आरोपियों के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें ज्यादा जानकारी है, हालांकि एक आरोपी का पिता उनके संसदीय क्षेत्र का है और उनसे विजिटर्स पास मांगा था.
मनोरंजन डी अपने और दोस्त सागर के लिए विजिटर्स पास हासिल करने के लिए सिम्हा के पीए के साथ लगातार संपर्क में था.
प्रताप सिम्हा (47) मैसूरु-कोडगु सीट से लोकसभा सांसद हैं. वह मैसूरु के एक लोकप्रिय बीजेपी नेता हैं.
प्रताप सिम्हा ने 2014 और 2019 दोनों ही बार पार्टी के टिकट पर चुनावी जीत हासिल की है.
प्रताप सिम्हा पहले पत्रकार के तौर पर कन्नड़ा प्रभा में काम करते थे, फिर उन्होंने राजनीति में उतरने का फैसला किया.