घुसपैठियों को पास देने वाले कौन हैं BJP MP Pratap Simha?

By Editorji News Desk
Published on | Dec 14, 2023

शपथ

विजिटर कार्ड को उपलब्ध करते समय सांसद को एक शपथ पत्र देना होता है कि वे उस व्यक्ति को व्यक्तिगत रूप से जानते हैं.

Image Credit: PTI

विपक्ष के निशाने पर

संसद में घुसपैठ करने वाले आरोपियों के पास से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा का नाम लिखा हुआ है. यही वजह है कि अब वो निशाने पर हैं.

Image Credit: PTI

संसदीय क्षेत्र

आरोपियों के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें ज्यादा जानकारी है, हालांकि एक आरोपी का पिता उनके संसदीय क्षेत्र का है और उनसे विजिटर्स पास मांगा था.

Image Credit: Facebook

पीए से संपर्क

मनोरंजन डी अपने और दोस्त सागर के लिए विजिटर्स पास हासिल करने के लिए सिम्हा के पीए के साथ लगातार संपर्क में था.

Image Credit: Facebook

लोकसभा सांसद

प्रताप सिम्हा (47) मैसूरु-कोडगु सीट से लोकसभा सांसद हैं. वह मैसूरु के एक लोकप्रिय बीजेपी नेता हैं.

Image Credit: Facebook

चुनावी जीत

प्रताप सिम्हा ने 2014 और 2019 दोनों ही बार पार्टी के टिकट पर चुनावी जीत हासिल की है.

Image Credit: Facebook

पत्रकारिता से राजनीति

प्रताप सिम्हा पहले पत्रकार के तौर पर कन्नड़ा प्रभा में काम करते थे, फिर उन्होंने राजनीति में उतरने का फैसला किया.

Image Credit: Facebook