बीजेपी नेता दीया कुमारी को राजस्थान की नयी उपमुख्यमंत्री बनाया गया है.
जयपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य दीया कुमारी दो बार विधायक और एक बार सांसद रह चुकी हैं.
दीया कुमारी राजसमंद से बीजेपी की सांसद थीं और उन्हें जयपुर की विद्याधर नगर सीट से विधानसभा में टिकट दिया गया था.
दीया कुमारी 2013 में सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से पहली बार विधायक चुनी गईं.
2019 के लोकसभा चुनाव में वह राजसमंद निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुनी गईं.
दीया जयपुर के पूर्व राजपरिवार के सवाई भवानी सिंह की बेटी हैं.
दीया कुमारी के अलावा प्रेम चंद बैरवा को भी राजस्थान का उप मुख्यमंत्री बनाया गया है.