कौन हैं कल्याण बनर्जी?

By Editorji News Desk
Published on | Dec 20, 2023

उपराष्ट्रपति की मिमिक्री

TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री उस वक्त की जब संसद भवन के बाहर विपक्षी सांसद निलंबन को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.

Image Credit: X

आसनसोल में हुआ जन्म

4 जनवरी 1957 को पश्चिम बंगाल के आसनसोल में जन्म हुआ.

Image Credit: X

एलएलबी की पढ़ाई की

बनर्जी ने बीकॉम करने के बाद एलएलबी की पढ़ाई की.

Image Credit: X

बड़े वकीलों में हैं शुमार

एलएलबी, रांची लॉ कॉलेज से की और उन्हें बंगाल के बड़े वकीलों में माना जाता है.

Image Credit: X

TMC के केस लड़े

1981 से बनर्जी कलकत्ता हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते रहे हैं और उन्होंने ज्यादातर केस TMC के लड़े.

Image Credit: X

सेरामपुर से लड़ते रहे हैं

कल्याण बनर्जी पश्चिम बंगाल की सेरामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ते रहे हैं.

Image Credit: X

TMC के टिकट पर मिली जीत

साल 2014 में आम चुनाव में टीएमसी के टिकट पर चुनाव जीता.

Image Credit: X