बीजेपी के पहली बार के विधायक भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.
राज्यपाल कलराज मिश्र ने भजन लाल शर्मा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
अल्बर्ट हॉल के सामने आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल ने दीया कुमारी को डिप्टी सीएम की शपथ दिलाई.
दीया कुमारी के साथ ही प्रेमचंद बैरवा ने भी राज्य के उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.
समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद थे.
शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे भी शामिल हुए.
शपथ ग्रहण समारोह से पहले भजन लाल शर्मा ने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया.