भव्य गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव जनवरी 2024 में किया जा रहा है. इसके लिए करीब 5 लाख भक्तों के पहुंचने की संभावना है.
अयोध्या में जनवरी 2024 में होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 10 दिनों तक चलेगा. ये मकर संक्रांति यानी 15 जनवरी से 24 जनवरी तक चल सकता है.
अयोध्या से कोई भी महोत्सव के दौरान भूखा न जाए इसके लिए शहर में जगह-जगह भंडारे आयोजित किए जाने की तैयारी है. इसके मुख्य यजमान पीएम मोदी होंगे
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में अयोध्या आने वाले लोगों के रुकने के लिए मठ-मंदिरों के अलावा स्कूल-कालेजों में भी व्यवस्था की जा सकती है.
अयोध्या में बन रहा राम मंदिर दुनिया के सबसे भव्य मंदिरों में से एक होगा. मंदिर के निर्माण में करीब 1835 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.