Vasundhara Raje: 7 प्वाइंट्स में वसुंधरा राजे का सियासी सफर

By Editorji News Desk
Published on | Dec 12, 2023

मुंबई में हुआ जन्म

मुंबई में 8 मार्च 1953 को वसुंधरा राजे का जन्म हुआ, कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे माधवराव सिंधिया वसुंधरा राजे के भाई थे.

Image Credit: PTI

मां से सीखे गुर

वसुंधरा की मां पहले से ही राजनीति में रहीं और इसका असर उनपर भी असर पड़ा. शुरू से ही भाजपा से रहा गहरा नाता.

Image Credit: PTI

सियासी सफर की शुरुआत

1984 में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया और 1985 में उन्हें भाजपा युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष बनीं.

Image Credit: PTI

लोकसभा चुनाव में जीत

1991 में राजे ने झालावाड़ से लोकसभा चुनाव जीता और 1998-1999 में उन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिली.

Image Credit: PTI

CM पद मिला

भाजपा ने वसुंधरा राजे को 2003 में राजस्थान के सीएम पद की कमान सौंपी और वह राज्य की पहली महिला CM बनीं.

Image Credit: PTI

2013 में भी जताया भरोसा

भाजपा ने 2013 में राजस्थान में प्रचंड बहुमत हासिल किया और एक बार फिर वसुंधरा राजे को सीएम बनाया गया.

Image Credit: PTI

आक्रामक अंदाज है पहचान

वसुंधरा राजे की छवि एक आक्रामक नेता की है जो विपक्ष के साथ ही अपनी पार्टी के भीतर भी मजबूती से अपनी बात रखती हैं.

Image Credit: PTI