Akash Anand: कौन हैं BSP के उत्तराधिकारी आकाश आनंद?

By Editorji News Desk
Published on | Dec 10, 2023

आकाश आनंद

आकाश आनंद मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं. आकाश ने लंदन से एमबीए की पढ़ाई की है.

Image Credit: Instagram

सियासी सफर

सियासी सफर की बात करें तो 2017 के विधानसभा चुनाव में हार के बाद मायावती ने सहारनपुर में एक रैली के दौरान आकाश को लॉन्च किया था.

Image Credit: Instagram

BSP का कमजोर प्रदर्शन

2017, 2019 में पार्टी को बड़ी हार मिली तो वहीं 2022 के यूपी चुनाव में तो बसपा महज एक सीट पर सिमट गई.

Image Credit: Instagram

बीएसपी को देंगे मजबूती

आगामी चुनाव के ल‍िए आकाश अन्‍य प्रदेशों में BSP को मजबूत करेंगे. हाल ही में हुए व‍िधानसभा चुनाव में आकाश सक्र‍िय भूमिका में थे.

Image Credit: Instagram

डॉक्टर से शादी

जून 2023 में आकाश आनंद की शादी पार्टी नेता अशोक सिद्धार्थ की बेटी डॉक्टर प्रज्ञा से हुई है.

Image Credit: Instagram

यूपी बीएसपी का आधार

बसपा पार्टी का मुख्य आधार उत्तर प्रदेश है. हालांकि पंजाब,राजस्थान, एमपी में भी पार्टी फैली हुई है. 16वीं लोकसभा में बसपा का कोई प्रतिनिधि नहीं है.

Image Credit: X

4 बार सीएम रहीं मायावती

उत्तर प्रदेश में मायावती साल 1995 में पहली बार सीएम बनीं उसके बाद 1997, 2002 और 2007 में मुख्यमंत्री चुनी गईं.

Image Credit: X