आकाश आनंद मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं. आकाश ने लंदन से एमबीए की पढ़ाई की है.
सियासी सफर की बात करें तो 2017 के विधानसभा चुनाव में हार के बाद मायावती ने सहारनपुर में एक रैली के दौरान आकाश को लॉन्च किया था.
2017, 2019 में पार्टी को बड़ी हार मिली तो वहीं 2022 के यूपी चुनाव में तो बसपा महज एक सीट पर सिमट गई.
आगामी चुनाव के लिए आकाश अन्य प्रदेशों में BSP को मजबूत करेंगे. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में आकाश सक्रिय भूमिका में थे.
जून 2023 में आकाश आनंद की शादी पार्टी नेता अशोक सिद्धार्थ की बेटी डॉक्टर प्रज्ञा से हुई है.
बसपा पार्टी का मुख्य आधार उत्तर प्रदेश है. हालांकि पंजाब,राजस्थान, एमपी में भी पार्टी फैली हुई है. 16वीं लोकसभा में बसपा का कोई प्रतिनिधि नहीं है.
उत्तर प्रदेश में मायावती साल 1995 में पहली बार सीएम बनीं उसके बाद 1997, 2002 और 2007 में मुख्यमंत्री चुनी गईं.