क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बेस्ट प्लेइंग 11 जारी कर दी है, जिसमें टीम इंडिया के टीम खिलाड़ियों को जगह मिली हैं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 में बतौर ओपनर रोहित शर्मा को जगह दी है, जिन्होंने फाइनल मुकाबले से पहले तक 7 मैचों में 248 रन बना लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के सलामी आक्रमक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को रोहित शर्मा के सलामी बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है.
वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नंबर-3 पर जगह दी है, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 7 मैच खेलकर 228 रन बनाए.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अमेरिका टीम के कप्तान एरोन जोन्स को नंबर-4 पर जगह दी है, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 6 मैचों में 40.50 की औसत से 162 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को भी इस टीम में जगह मिली है, जिन्होंने 7 मैच खेलकर 169 रन बनाने के साथ 10 विकेट भी चटकाए हैं.
भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम ने नंबर-6 पर जगह मिली है, जो फाइनल मुकाबले से पहले तक 7 मैचों में 139 रन बनाने के साथ 8 विकेट लिए हैं.
अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहली बार एंट्री कराने वाले कप्तान राशिद खान को इस टीम का कप्तान बनाया गया है.
बांग्लादेशी क्रिकेटर रिशाद हुसैन को टीम ने नंबर-8 पर जगह मिली है, जिन्होंने 7 मैचों में 13.85 की एवरेज से 14 विकेट लिए हैं.
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे भी इस टीम का हिस्सा हैं, जो फाइनल मैच से पहले तक 8 मैचों में 13 विकेट चटका चुके हैं.
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस टीम का हिस्सा हैं, जो फाइनल मैच से पहले तक 7 मैच खेलकर 13 विकेट हासिल कर चुके हैं.
अफगानिस्तान टीम के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी भी इस टीम में जगह बनाने में सफल रहें, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 7 मैचों में सर्वाधिक 17 विकेट चटकाए.