क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुनी T20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट

By Editorji News Desk
Published on | Jun 29, 2024

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुनी टीम

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बेस्ट प्लेइंग 11 जारी कर दी है, जिसमें टीम इंडिया के टीम खिलाड़ियों को जगह मिली हैं.

Image Credit: PTI

रोहित शर्मा

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 में बतौर ओपनर रोहित शर्मा को जगह दी है, जिन्होंने फाइनल मुकाबले से पहले तक 7 मैचों में 248 रन बना लिए हैं.

Image Credit: PTI

ट्रेविस हेड

ऑस्ट्रेलिया के सलामी आक्रमक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को रोहित शर्मा के सलामी बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है.

Image Credit: PTI

निकोलस पूरन

वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नंबर-3 पर जगह दी है, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 7 मैच खेलकर 228 रन बनाए.

Image Credit: PTI

एरोन जोन्स

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अमेरिका टीम के कप्तान एरोन जोन्स को नंबर-4 पर जगह दी है, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 6 मैचों में 40.50 की औसत से 162 रन बनाए.

Image Credit: AFP

मार्कस स्टोइनिस

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को भी इस टीम में जगह मिली है, जिन्होंने 7 मैच खेलकर 169 रन बनाने के साथ 10 विकेट भी चटकाए हैं.

Image Credit: PTI

हार्दिक पांड्या

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम ने नंबर-6 पर जगह मिली है, जो फाइनल मुकाबले से पहले तक 7 मैचों में 139 रन बनाने के साथ 8 विकेट लिए हैं.

Image Credit: PTI

राशिद खान

अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहली बार एंट्री कराने वाले कप्तान राशिद खान को इस टीम का कप्तान बनाया गया है.

Image Credit: PTI

रिशाद हुसैन

बांग्लादेशी क्रिकेटर रिशाद हुसैन को टीम ने नंबर-8 पर जगह मिली है, जिन्होंने 7 मैचों में 13.85 की एवरेज से 14 विकेट लिए हैं.

Image Credit: AFP

एनरिक नॉर्टजे

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे भी इस टीम का हिस्सा हैं, जो फाइनल मैच से पहले तक 8 मैचों में 13 विकेट चटका चुके हैं.

Image Credit: PTI

जसप्रीत बुमराह

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस टीम का हिस्सा हैं, जो फाइनल मैच से पहले तक 7 मैच खेलकर 13 विकेट हासिल कर चुके हैं.

Image Credit: PTI

फजलहक फारूकी

अफगानिस्तान टीम के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी भी इस टीम में जगह बनाने में सफल रहें, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 7 मैचों में सर्वाधिक 17 विकेट चटकाए.

Image Credit: PTI

DOWNLOAD