साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करके भारतीय टीम ने 17 साल से टी20 वर्ल्ड कप के सूखे को खत्म किया.
इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास भी ले लिया. 'हिटमैन' के बाद अब नए कप्तान को लेकर चर्चा तेज हो गई है.
रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट से अलविदा कहने के बाद मौजूदा उपकप्तान हार्दिक पांड्या इस जिम्मेदारी को निभाने के प्रबल दावेदार हैं.
टी20 क्रिकेट नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी भारतीय मैनजमेंट रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के रूप में देख सकता है.
स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के अनुभव को देखते हुए टीम मैनजमेंट बुमराह को भी ये अहम जिम्मेदारी सौंप सकता है.
रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं.
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए जबरदस्त कप्तानी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी टी20 कप्तान के रूप में अच्छे विकल्प हो सकते हैं.