जोरदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी.
भारतीय टीम टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है.
लेकिन इसके बाद भी इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का जीतना आसान नहीं होने वाला है.
आइए आपको बताते हैं कि इंग्लैंड को मात देने और पिछली हार का बदला लेने के लिए भारत को क्या करना पड़ेगा.
भारत को अगर इंग्लैंड पर दबाव बनाना है तो उसे उनके प्रमुख स्पिनर आदिल रशीद पर अटैक करना होगा, जो इस समय जोरदार फॉर्म में हैं.
जोस बटलर और फिल सॉल्ट इस समय जोरदार फॉर्म में है. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों इन दोनों खिलाड़ियों को जल्दी आउट करके इंग्लिश टीम पर दबाव बना सकते हैं.
स्पिनर इंग्लैंड की कमजोर कड़ी है. इसको देखते हुए भारतीय स्पिनरों को इंग्लैंड की बैटिंग को बांधकर रखने की जरूरत है.