भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 603/6d बनाते हुए महिला टेस्ट क्रिकेट की एक पारी का सबसे बड़ा स्कोर बनाया.
भारतीय टीम महिला टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 600 रन का आंकड़ा छूने वाली पहली टीम बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम (575/9d) के नाम था.
शेफाली वर्मा ने अपनी इस पारी में 8 छक्के लगाकर महिला टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सर्वाधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया.
शेफाली वर्मा ने 197 गेंदों में डबल सेंचुरी लगाकर महिला टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक भी जड़ा.
शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने महिला टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट के लिए 292 रनों की ऐतिहासिक पार्टनरशिप की.
भारतीय टीम ने मुकाबले के पहले दिन 525 रन बनाकर महिला टेस्ट क्रिकेट में एक दिन का सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया.
भारतीय टीम की तरफ से पांच खिलाड़ियों ने 50+ स्कोर किया, जो महिला टेस्ट क्रिकेट में एक टीम की तरफ से पारी में लगाई जाने वाली सबसे फिफ्टी हैं.
भारतीय टीम ने इस पारी में कुल 9 छक्के लगाए, जो महिला टेस्ट की एक पारी में टीम द्वारा लगाए जाने वाले सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड भी है.
हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने पांचवें विकेट के लिए 143 की सबसे बड़ी साझेदारी करते हुए महिला टेस्ट क्रिकेट में एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया.