जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है.धांसू प्रदर्शन के बावजूद कुछ खिलाड़ियों को सिलेक्टर्स ने नजरअंदाज किया है.
तिलक वर्मा उन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जो जिम्बाब्वे दौरे के लिए सिलेक्टर्स का दिल जीतने में नाकाम रहे हैं.आईपीएल 2024 में तिलक ने 416 रन ठोके थे.
युजवेंद्र चहल को एकबार फिर सिलेक्टर्स ने नजरअंदाज कर दिया है. चहल को टी-20 वर्ल्ड कप में भी अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.
आईपीएल 2024 में अपनी रफ्तार से सुर्खियां बटोरने वाले मयंक यादव पर भी सिलेक्टर्स ने भरोसा नहीं दिखाया है. मयंक ने टूर्नामेंट में खासा प्रभावित किया था.
केकेआर की ओर से खेलते हुए आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद हर्षित राणा जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं.
शशांक सिंह उन नामों में से एक थे, जिनकी चर्चा आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा हुई थी. अपनी तूफानी बल्लेबाजी से शशांक ने हर किसी का दिल जीता था.
शशांक के साथ मिलकर आईपीएल 2024 में धमाल मचाने वाले आशुतोष शर्मा पर भी सिलेक्टर्स ने जिम्बाब्वे टूर के लिए भरोसा नहीं दिखाया है.