इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में गुरुवार को भारत के खिलाफ 23 रनों की पारी खेली.
अपनी इस पारी के दम पर बटलर ने टी-20 वर्ल्ड कप में एक हजार रन पूरे कर लिए हैं.
आइए एक नजर डालते हैं उन बल्लेबाजों पर, जो टी-20 वर्ल्ड कप में एक हजार रन चुके हैं.
टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं, जिन्होंने इस मेगा इवेंट में 1216 रन बनाए हैं.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक 1211 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132.78 का रहा है.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर माहेला जयवर्धने हैं, जिनके नाम इस टूर्नामेंट में 1016 रन हैं.