राशिद खान की अगुवाई में अफगानिस्तान ने मंगलवार को बांग्लादेश को 8 रनों से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में जगह पक्की की.
इस तरह राशिद खान अपनी टीम को टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं.
टीम की इस जीत में कप्तान राशिद खान की अहम भूमिका रही, जिन्होंने चार विकेट झटककर 114 रनों के टारगेट का भी बचाव कर लिया.
राशिद ने अपने इस खास 'चौके' से एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
राशिद अब टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा नौ बार एक मैच में चार विकेट लेने का कारनामा करने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
राशिद ने यहां बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ा, जिन्होंने यह कारनामा आठ बार किया था.
इसके बाद युगांडा के हेनरी सेंयोंडो का नंबर आता है, जिन्होंने यह कारनामा सात बार किया था.