टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में हराकर 11 साल से आइसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाने के सूखे को खत्म कर दिया.
इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास भी ले लिया.
'हिटमैन' के संन्यास के बावजूद टी20 इंटरनेशनल में उनके कई रिकॉर्ड्स ऐसे हैं, जिन्हें आने वाले कई सालों तक तोड़ना काफी मुश्किल होगा.
रोहित के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है, भारतीय कप्तान ने इस फोर्मेट में कुल 159 मुकाबले खेले हैं.
रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 से ज्यादा मैच (109) जीतने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं.
रोहित टी20 इंटरनेशनल करियर में 200+ छक्के लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं, उन्होंने इस फॉर्मेट में कुल 205 छक्के जड़ें.
बतौर भारतीय T20I क्रिकेट में सबसे लंबा करियर रोहित शर्मा का है, जिन्होंने 16 साल 284 दिन क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में देश का प्रतिनिधित्व किया.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 5 शतक लगाने वाले रोहित शर्मा ग्लेन मैक्सवेल के साथ संयुक्त रूप से मौजूद हैं.
रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम गेंदों (2860) में 4000 रनों का आंकड़ा हासिल किया. जबकि विराट कोहली (2900) और बाबर आजम ने 3079 गेंदें खेली थी.
रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान 50 से ज्यादा मैच जीते हैं.
रोहित टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा चौके-छक्के (165) लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
रोहित टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के (115) लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं.