भारत की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ पारी खेली.
20 साल की शेफाली ने अपने 5वें टेस्ट मैच में ही दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया.
इसके साथ ही शेफाली महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज डबल सेंचुरी लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं.
शेफाली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 194 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया.
उनकी पारी 205 रनों पर समाप्त हुई, जिसमें 23 चौके और आठ गगनचुंबी छक्के शामिल रहे.
शेफाली ने सबसे तेज डबल सेंचुरी जड़ने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 248 गेंदों में दोहरा शतक जड़ा था.
शेफाली अपनी इस पारी के दम पर मिताली राज के बाद टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाली सिर्फ दूसरी खिलाड़ी बनी हैं.