टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 39 गेंदों में 57 रन की आक्रमक पारी खेलकर कई रिकॉर्ड दर्ज किए.
रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान 5 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले 5वें भारतीय कप्तान बने हैं. वे कोहली, धोनी और गांगुली की लिस्ट में शामिल हुए.
इस मैच में 2 सिक्स लगाते ही क्रिस गेल (21) को पछाड़ते हुए 'हिटमैन' ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच में सर्वाधिक छक्के (22) लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
रोहित के नाम टी20 वर्ल्ड कप में अब 113 चौके हो गए हैं. इस मामले में उन्होंने पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्धने (111) को पछाड़ा हैं.
ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में सर्वाधिक रनों के मामले में रोहित (771) ने महान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (731 रन) को भी पीछे छोड़ा.
विराट कोहली (1216) के बाद टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रोहित (1211) ने महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ते हुए दूसरी पोजीशन हासिल की.
रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में 50 छक्के जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. क्रिस गेल (63) के बाद रोहित ही इस आंकड़े को छू सके हैं.