रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया शनिवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में उतरेगी.
इस मैच में कप्तान रोहित के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा.
रोहित शर्मा की टीम अगर फाइनल में जीत जाती है तो रोहित के नाम दो टी-20 वर्ल्ड कप हो जाएंगे.
रोहित इससे पहले 2007 की उस टीम का भी हिस्सा रहे हैं, जब एमएस धोनी की अगुवाई में टीम ने पहला खिताब जीता था.
उस मैच में रोहित ने 16 गेंदों पर 30 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी.
रोहित इस समय अच्छी टच में नजर आ रहे हैं, जहां उनके बल्ले से पिछले दो मैचों में 92 और 57 रनों की पारी निकली है.
यह मैच 'हिटमैन' रोहित शर्मा का आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच साबित हो सकता है.