टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 176 रन बनाए.
भारत के लिए विराट कोहली ने 76 रनों की जोरदार पारी खेली, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे.
भारत द्वारा बनाया गया यह स्कोर टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर है.
टीम इंडिया ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा, जिसने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2021 में 173 रन बनाए थे.
टीम इंडिया अगर यह मैच जीतती है तो वह दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का ताज अपने नाम कर लेगी.
टीम ने इससे पहले 2007 में पहली बार हुए इस टूर्नामेंट को जीतने में सफलता पाई थी.