इंग्लैंड की टीम सबसे ज्यादा तीन बार T20 WC का फाइनल मुकाबला खेली है. टीम 2010, 2016 और 2022 में फाइनल में पहुंची और 2010 और 2022 में खिताब भी जीती है.
पाकिस्तान की टीम 2007, 2009 और 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची, जहां वो 2009 में खिताब अपने नाम करने में सफल रही.
इंग्लैंड और पाकिस्तान की तरह ही श्रीलंका की टीम भी तीन बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में जगह बनाने में सफल रही है.
भारत की टीम ने 2007 और 2014 में खिताबी मुकाबले में जगह बनाई और इसमें से 2007 में खिताब जीतने में कामयाब रही.
भारत की तरह वेस्टइंडीज भी दो बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में जगह बनाने में सफल रहा है और दोनों बार खिताब भी जीतने में कामयाब रहा.
ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक दो बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है और इसमें से 2021 में विजेता बनने में कामयाब रही है.