5 क्रिकेटर्स जो ODI में कभी 0 पर नहीं हुए आउट

5 क्रिकेटर्स जो ODI में कभी 0 पर नहीं हुए आउट

By Prabhat Sharma
Published on | Jan 08, 2024
केपलर वेसेल्स

केपलर वेसेल्स

अफीकी खिलाड़ी केपलर वेसेल्स अपने 10 साल के वनडे करियर में एक बार भी 0 पर आउट नहीं हुए. वेसेल्स ने 109 वनडे मैचों में कुल 3367 रन बनाए हैं.

Image Credit: Twitter
जैक्स रूडोल्फ

जैक्स रूडोल्फ

अफ्रीकी खिलाड़ी जैक्स रूडोल्फ वनडे करियर में कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुए. रूडोल्फ ने कुल 45 ODI मैचों में 35.58 की औसत से 1174 रन बनाए हैं.

Image Credit: Twitter
यशपाल शर्मा

यशपाल शर्मा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर यशपाल शर्मा कभी भी 0 पर आउट नहीं हुए. यशपाल शर्मा ने 42 वनडे मैचों में 4 अर्धशतक की मदद से कुल 833 रन बनाए हैं.

Image Credit: Twitter
शमीउल्ला शेनावारी

शमीउल्ला शेनावारी

अफगानी खिलाड़ी शमीउल्ला शेनावारी भी अपने वनडे करियर के दौरान कभी भी 0 पर आउट नहीं हुए. शेनावारी ने 69 मैचों में कुल 1578 रन बनाए हैं.

Image Credit: Twitter
ब्रैंडन पॉल नेश

ब्रैंडन पॉल नेश

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ब्रैंडन पॉल नेश भी कभी 0 पर आउट नहीं हुए. ब्रैंडन पॉल नेश ने 40 पारियों में कुल 1207 रन बनाए हैं.

Image Credit: Twitter